CRED APP क्या है और CRED APP से पैसे कैसे कमाये

CRED APP आज के शमय में सिर्फ credit card का bill pay करने के लिए नहीं बल्कि यहाँ पर अलग अलग तरह की और भी सुविधा है जिसका आप यूज़ कर के दिन का 1200 तक पैसा बना सकते है, कैसे पैसा बना सकते है इस cred app से आप को इस पोस्ट में पूरा details में बताने वाला हु तो प्लीज इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और और जाने पूरा proccess.

क्रेड app भारत के सबसे लोकप्रिय app में से एक है इस app का पहले ज्यादा तर credit card वाले यूज़ किया करते थे जैसे की क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना हो, या फिर mobile रिचार्ज करना है, इस cred app का interface डार्क मोड और animated है जो यूजर को यूज़ करने के लिए लुभाता है,

आप अगर आईपीएल मैच देखते होंगे तो मैच के पॉवर प्ले के दौरान आपने इसका नाम सुना ही होगा, आईपीएल के power play के शमय अगर कोई यूजर credit card का bill pay करता है तो उसको 100 परसेंट तक का रिफंड तक मिल जाता है, यानी के अगर आपका bill 20,000 का है और आप पॉवर प्ले के शमय अगर पे करते है तो 20,000 भी आप को return में मिल जायेगा अगर आप की किस्मत बहुत अच्छा है तो,

Cred App Benefits | क्रेड एप के लाभ

Cred app आपको यूज़ करने से पहले इसके क्या क्या benefits है इसके बारे में जानना जरुरी है तो चलये अब हम इसके इस्तेमाल करने के फायदे बताने जा रहा हु

  1. Cred app से आप UPI के माध्यम से किसी भी शॉप पर भुकतान कर सकते है, हर भुकतान पर आपको CASH BACK और Reward प्राप्त होगा
  2. Cred app को शेयर करने पर आपको 1000 रुपया तक का रिवॉर्ड मिलता है जबकी किसी भी app में इतना cash नहीं मिलता है
  3. Cred app से आप बहुत ही सुरक्षित क्रेडिट कार्ड का bill pay कर सकते है
  4. क्रेडिट के अगर आप bill पे करते है तो आपको कैशबैक मिलेगा इसके अलावा आपको और रिवार्ड्स point मिलता है जिसको आप इसी app पर शोपिंग करने के लिए यूज़ कर सकते है
  5. इस app में आप एक से जयादा क्रेडिट कार्ड के bill को pay and मैनेज कर सकते है
    Cred app आपको Cash लोन Provide करता है जो आप कभी भी एक साल से 5 साल तक के लिए ले सकते है

Cred App Download कैसे करते है

ये App को Google Play स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है या फिर Cred आप के ऑफिसियल वेबसाइट से इसको DOWNLOAD कर सकते है लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड करे, उस के बाद इसको आप IOS और एंड्राइड में इनस्टॉल कर के आसानी से यूज़ कर सकते है

रेफ़र करे cred app को और पैसा कमाये | How To Refer Cred App & Earn Cash

यह app को यूज़ करने के एक और बड़े फायदा है आपको यहाँ पर रेफ़र करने का तगड़ा रिवार्ड्स मिलता है जैसे ही आप रेफ़र मेनू पर क्लिक करते हो और शेयर का आपको ऑप्शन दिखाई देगा, या तो आप अपने कांटेक्ट लिस्ट में से किसी को भी लिंक शेयर कर सकते हो,

लेकिन आपको बता दे की जिसने भी इनस्टॉल किया रहेगा cred app तो आप को कांटेक्ट लिस्ट में दिख जायेगा ये person cred app यूज़ कर रहे है, साथ ही आपको यहाँ पर whatsapp पर शेयर करने का ऑप्शन है किसी भी person को या ग्रुप में इसे शेयर कर के 1000 रुपया तक का आपको cred app से cash मिल सकता है, साथ ही जो भी person आप के लिंक से डाउनलोड कर के इनस्टॉल करेगा उसको भी 250 रुपया का benefits होगा,

CRED APP का कस्टमर केयर नंबर क्या है और कैसे सहायता ले | Cred App Customer Care Number

बात आप जब Cred App Customer Care Number की करते हो तो आप को बता दे की इसका कोई भी टोल फ्री नंबर या कोई भी कांटेक्ट नंबर अब तक available नहीं है लेकिन आप app के अंदर view all पर क्लिक कर के फिर आपको Others वाले सेक्शन Support पर क्लिक कर के सहायता ले सकते है.

अपना अकाउंट कैसे Create करे Cred App में

आपको अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है
1.सबसे पहले app डाउनलोड करना होगा Google Play Store या ऑफिसियल वेबसाइट से


2.फिर इनस्टॉल करे


3.सभी परमिशन allow करे


4.अब mobile नंबर डालकर OTP वेरीफाई करे


5.अब आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगा, यदि 750 के ऊपर है तो वेरीफाई हो जायेगा


6.अब आपको बैंक अकाउंट में आपका क्या name है वो पूछेगा तो फिर आप को name और ईमेल id डाल कर आगे बढ़ जाना है


7.इसके बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड निकाल कर उसका डिटेल यहाँ पर enter करना है, बिलकुल सेफ है कोई डरने वाली बात नहीं है


8.आप के अकाउंट से 1 रुपया लिया जायेगा अकाउंट वेरीफाई करने के लिए


9.वेरीफाई के बाद आप का अकाउंट एक्टिव हो जायेगा

10. App की सुरक्षा के लिए आप इसका पासवर्ड प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करे

Cred App से Bill कैसे भुकतान करे

Bill भुकतान करने के लिए सबसे पहले app को ओपन करे और फिर डैशबोर्ड से Bill & रिचार्ज ऑप्शन चुने, अब आप के अकाउंट में जो bill पेंडिंग रहेगा जैसे की क्रेडिट कार्ड का bill, इलेक्ट्रिक bill, और mobile रिचार्ज, सभी का लिस्ट show करेगा तो आप को जिस का bill pay करना है या फिर रिचार्ज, उस पर क्लिक कर के आपको अगले स्टेप पर जाना है, फिर आपको अकाउंट सेलेक्ट करना है जिससे आप इसका bill पे करना चाहते है, और फिरल bill पे आप का हो जायेगा.

इस आर्टिकल्स को जरुर पढ़े – Trending Reels Modi Ji Sound Song | मोदी जी की आवाज़ में किसी भी SONG कैसे Change करे

Leave a Comment