Instagram Theme Page से पैसे कमाने का 5 तरीका | How to Curate a Successful Instagram Theme Page: Tips and Tricks

Instagram Theme Page से अगर आप पैसा कमाने का सोच रहे हो तो सब पहले आप को ये पता होना चाहिए।  Instagram Theme Page क्या होता है और ये कैसे काम करता है, इस आर्टिकल में आप को पुरे विस्तार से बताने वाला हु Instagram Theme Page से कैसे पैसा कमाते है और Theme कैसे क्रीट करते है  

 
instagram theme page

Instagram Theme Page क्या होता है ?

इंस्टाग्राम पेज थीम का मतलब है Instagram का एक ऐसा पेज बनाना है जिसमे आप किसी एक ही Niche को लेकर आप पोस्ट बनाते हो या फिर रील्स बनाते हो, Example के लिए अगर आपको Gym या Fitness में इंटरेस्ट है तो आपको उसी के रिगार्डिंग आपको पेज बना लेना है और फिर उसपर सिर्फ और सिफर Gym और Fitness का रील्स बनाना है।

पेज क्रिएट करने के शमय पर आपको Gym या फिटनेस Category Choose करना है। लेकिन अगर आप कोई और पर पेज बनाते हो तो आपको अपने पेज के हिसाब से केटेगरी को चुनना है। पेज क्रिएट हो जाने के बाद अब आपको 6 स्टेप्स को कम्पलीट कर लेना है जैसे के आप को Dashboard पर शो करता है।

Instagram Theme Page के प्रकार

देखो आप Instagram Theme Page किसी भी टाइप का आप बना सकते हो या तो आपका जिसमे नॉलेज है या फिर आपको जिसमे सबसे से ज्यादा इंटरेस्टेड हो, उदहारण के लिए क्रिकेट पेज आप क्रीट कर सकते हो क्यूंकि इंडिया में क्रिकेट को फॉलो करने वाले कड़ोड़ो में है। अगर आप क्रिकेट पर पेज बनाते हो तो सक्सेस होने के 100 परसेंट चांस है। उसी तरह से आप को और भी Niche के बारे में निचे बताने जा रहा हु जिसे पर आप अपना Instagram Theme Page बना कर पैसा कमा सकते हो।

नंबर 1 – फिटनेस & ब्यूटी
अगर आप जल्दी पेज को ग्रो करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको फिटनेस में अगर इंटरेस्ट है या फिर नॉलेज तो आप इस केटेगरी को चुन सकते हो और फिर अपना पेज बना कर ग्रो कर सकते हो। क्यूंकि आज के डेट में भारत में 10 में से हर 8 नौजवान को सिक्स पैक और बॉडी बिल्डिंग या फिट रहने पसंद है। और ये लोग बहुत ज्यादा ही फिटनेस पेज फॉलो करते है वर्कआउट सिखने के लिए। तो आपको अगर लगता है फिटनेस पर अनलिमिटेड पोस्ट या रील्स बना सकते हो तो फटाफट पेज बना लो और फिर पैसा कामना शुरू कर दो।

ब्यूटी भी एक फिटनेस का ही पार्ट है तो आप अगर गर्ल्स हो तो आप के लिए बहुत ही परफेक्ट केटेगरी हो सकता है। डेली बेस पर आप जो भी क्लॉथ पहनते हो और स्टाइलिश कैसे बनते हो वो चीज़ को आप रील्स बना कर दिखा सकते हो लिखे बिफोर आफ्टर रील्स। अगर आप बॉय हो तो भी इस केटेगरी को चुन सकते हो क्यूंकि लड़के भी आज कल देखते है कौन से ड्रेस में उनका लुक बेहतर दिखेगा तो आप इस चीज़ को रील्स से present कर सकते हो। इस दोनों केटेगरी में आपको बहुत ज्यादा स्पोंसर मिल सकता है

नंबर 2 – स्पोर्ट्स या क्रिकेट
स्पोर्ट्स में अगर आप बहुत ज्यादा एक्सपर्ट हो तो आप को मेरा Suggestion है की आप इस केटेगरी में Instagram Theme Page बना लो और अपने पेज को ग्रो कर के स्पोंसरशिप से लाखो में पैसा कमाओ।

स्पोर्ट में सभी तरह का स्पोर्ट्स को आप कवर कर सकते हो लेकिन अगर आप को सिर्फ क्रिकेट में नॉलेज है तो ये भी बहुत ही अच्छा केटेगरी है जिसमे कम फोल्लोवेर्स में भी बहुत ज्यादा व्यू आते है, मेरा खुद का क्रिकेट का दो Instagram Theme Page पेज है जिस पर फ़िलहाल कम फोल्लोवेर्स है लेकिन लाखो में व्यू एंड कमैंट्स आते है आप इस पेज को cricketfant250788 और cricko.india को चेक कर सकते हो और फॉलो कर के इस तरह का कंटेंट बना सकते हो जैसा की मैं कंटेंट बनाता हु।

नंबर 3 – टेक
टेक्नोलॉजी का Instagram Theme Page भी बहुत ज्यादा जल्दी ग्रो हो जाता है जैसे की आपको किसी एप्लीकेशन के बारे या वेबसाइट के बारे में बताना है। या फिर अगर आप के पास एडिटिंग स्किल है तो आप एडिटिंग भी अलग अलग आप में सीखा का टुटोरिअल टाइप बता सकते हो जिसमे आपको व्यू की कमी नहीं होगा और अगर आप इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग रील्स एडिटिंग सिखाते हो तो बहुत ही ज्यादा आपको बेनिफिट होने वाला है। लेकिन आपको बता दू की इस केटेगरी में कम्पेशन बहुत ज्यादा है तो आपको कम्पटीशन से कोई मतलब नहीं है तो आप इस केटेगरी को चुन सकते हो।

नंबर 4 – फाइनेंस
ये केटेगरी में बहुत ही ज्यादा पैसा है अगर आप का Instagram Theme Page ग्रो हो जाता है इस केटेगरी में तो आपको स्पोंसर वाले बहुत ज्यादा अमाउंट आप को pay करते है, आप को ज्यादातर बैंकिंग सेक्टर वाले अप्प्रोच करेंगे जो बहुत ज्यादा पैसा देते है। आप समझ लो की एक रील्स के आपको एक लाख रुपया मिल सकता है जिसमे आप इसको प्रमोट करते हो।

नंबर 5- ट्रेवलिंग
Instagram Theme Page Grow करने का सबसे आसान केटेगरी है क्यंकि इसमें आपको बहुत ही कम एफर्ट लगाना पड़ता है। जस्ट आपको जहाँ भी बाहर घूमने जाना है वहाँ की वीडियो बना कर थोड़ा सा कैप्शन डाल कर अट्रैक्टिव वीडियो अपलोड कर देना है। लोगो ऐसे पेज को भी बहुत ज्यादा फॉलो करते है क्यूंकि जिस को घूमना पसंद है वो पहले इस तरह पेज पर व्यू कर के जगह का जायजा ले लेते है और फिर वो घूमने का प्लान करते है तो ये पेज पर भी लाखो में व्यू लाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

इसी तरह से और भी केटेगरी के पेज बना सकते हो आप जैसे की शेयर मार्किट पेज, Life स्टाइल, फोटोग्राफी, कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, मूवी रिव्यु, फैक्ट्स, आर्ट & डिज़ाइन जनरल नॉलेज, मोटिवेशन इत्यादि। 

Instagram Theme Page कैसे बनाये

Instagram Theme पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक खूबसूरत सा Instagram Theme Page को बना लेना है ये बनाना बहुत ही आसान है बस आप को कुछ बातो का ध्यान रखना है जो मैं निचे आप को बता रहा हु।

स्टेप 1 – गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड इंस्टाग्राम अप्प 

स्टेप 2 – अपने मोबाइल में इंसटाल कर ले 

स्टेप 3 – अब अपना अकाउंट क्रिएट कर ले जिसमे आप को यूजर ID और पासवर्ड को याद रखना है 

स्टेप 4 – यूजर ईद में अपने केटेगरी के मुताबिक नाम ढूंढे – उदहारण – अगर में क्रिकेट पेज का यूजर ईद बनाऊंगा तो तो ऐसे रख सकते है cricketdunia , cricketfansindia , cricketgram , इत्यादि

स्टेप 5 – थीम पेज बनाने के लिए आपको पर्सनल अकाउंट से प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना पड़ेगा उसके बाद आपको बिज़नेस अकाउंट को चुनना है (थीम पेज कैसे बनाते है यूट्यूब के इस वीडियो में आप देख सकते है )

स्टेप 6 – अब आपको प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के बाद प्रोफाइल सेटिंग के 6 स्टेप को कम्पलीट करना होगा। 

स्टेप 7 – अपने केटेगरी को सेलेक्ट करने के बाद आपका सेटिंग कम्पलीट हो जायेगा अब आपको पैसा कमाने के बारे में आगे बताता हु

Instagram Theme Page Business कैसे शुरू करे

Instagram Theme Page बिज़नेस करना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं है। बस आपके पास एक एंड्राइड या मोबाइल होना चाहिए साथ आपके मोबाइल में Instagram App इनस्टॉल होना चाहिए। और इसको चलने के लिए इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए। बस अगर आप के पास इतना है तो आसानी से आप घर बैठ कर बिज़नेस कर सकते है। और लाखो में महीना का पैसा कमा सकते हो।

अब आप को कुछ टिप्स बताने जा रहा हु जो की Instagram Theme Page Business के लिए बेहद इम्पोर्टेन्ट है।

नंबर 1 – केटेगरी का चुनाव
सबसे पहले आप उस केटेगरी को चुने जिसमें आप अनलिमिटेड मटेरियल अपने यूजर को प्रोवाइड कर सकते हो। आप ऐसे केटेगरी को मत चुन लेना जब आपको लगे के मुझे कोई टॉपिक नहीं मिल रहा है। इसलिए अच्छे केटेगरी का चुनाव जरुरी है

नंबर 2 – ब्रांडेड पेज क्रिएट करना
अगर आप Instagram Theme Page से Business करना चाहते हो तो आपको ब्रांडेड पेज बनाना होगा यानी के एक ऐसा पेज जिसके देख कर लोग फॉलो करे। अपना कंटेंट सही रखे और और अपने पेज को किसी other टूल के माध्यम से उसको सजाये

नंबर 3 – अट्रैक्टिव प्रोफाइल
अपने प्रोफाइल को सही से बनाये। अपना प्रोफाइल फोटो अट्रैक्टिव रखे और प्रोफाइल नाम भी प्रोफेशनल जैसा बनाये और अपने बायो में अपने पेज के बारे में सरल में डिस्क्रिप्शन लिखे

नंबर 4 – कंटेंट क्वालिटी वाला बनाये
आप इस बात का ध्यान रखे भले आप कंटेंट काम अपलोड करे लेकिन कंटेंट की क्वालिटी को सुधरे और अच्छे कंटेंट प्रोवाइड करे यूज़र को वैल्यू प्रोवाइड करे ताकि आपके कंटेंट को यूजर सेव करे और शेयर करे साथ ही इस पर ज्यादा डेरा अपना शमय बिताये।

नंबर 5 – रिलेटेड #Hastag का यूज़ करे
अपने रील्स या पोस्ट को अगर आप वायरल करना चाहते है तो आप को # का उसे करना होगा। लेकिन याद रहे बहुत ज्यादा # यूज़ नहीं करना है ज्यादा से ज्यादा 10 और मिनिमम 5 # लगाना है। सारे # आपके पोस्ट से रिलेटेड ही हो तो ज्यादा वायरल होने का चांस है। 

Instagram Theme Page से पैसा कैसे कमाते है

अपने अब तक सब कुछ सेटअप कर लिया अब बारी आता है पैसा कैसे कमाएंगे। तो आप को पैसा कमाने के लिए सब्र रखना पड़ेगा और सबसे पहले आपको ऑडियंस बनाना पड़ेगा। इस बिज़नेस के लिए आपको followers ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। जितना ज्यादा Follower होगा उतना ही ज्यादा आपक पैसा कमाने का मौका मिलेगा। ( रिया कैसे Instagram Theme Page से महीने का 8 लाख चार्ज करती है )

आपके स्पोंसर से पैसे कमा सकते हो आपका थीम जिस केटेगरी का होगा आपको उस केटेगरी के कंपनी या कोई पर्सन जिसको अपने प्रोडक्ट प्रमोट करवाना होगा आपको वो कांटेक्ट कर सकता है इसलिए बायो में आप अपने ईमेल जरूर मेंशन करे। आपका अगर फोल्लोवेर्स 50 हज़ार से ज्यादा हो जाए तो आप खुद भी इंटरनेट पर जाकर कंपनी को सर्च कर सकते है। ( इंस्टाग्राम के लिए प्रमोशन क्लाइंट कहा से लाये )

follower के अलावा आपको रेगुलर पोस्ट डालते रहना है जैसा का मैंने आपको ऊपर advise किया ठीक उसी तरह आपको रेगुलर पोस्ट और रील डालना है। 

डेली कितना रील्स अपलोड करना है ?

रील्स आपको अपलोड करने के लिए कोई लिमिट नहीं है। लेकिन एक क्वालिटी रील्स बनाने के लिए 1-2 घंटे का शमय लग सकता है इसलिए आप रोज़ 3 रील्स कम से कम जरूर पोस्ट करे। जब आपका पेज ग्रो हो जायेगा फिर आप इस को डेली एक भी कर सकते है आप का पेज ग्रो हो जाने के बाद ये आप पर देपेंद करता है लेकिन याद रहे ज्यादा टाइम के बाद अपलोड करने से ऑडियन आपके दुबारा एक्टिव करना मुश्किल हो जायेगा। 

 

Instagram Theme Page से पैसे कमाने के 5 तरीके

Instagram Theme Page से पैसे आप को 5 तरीके या इससे भी ज्यादा तरीके है लेकिन जो 5 Famous तरिके है पैसा कमाने का वो इस आर्टिकल में बताने जा रहा हु तो आप को ये 5 तरिके के जरिये पैसे कमाने है और इस पोस्ट शेयर करना है।

स्टेप 1 – स्पोंसर्ड पोस्ट
आप के थीम के हिसाब से आपको ब्रांड और कंपनी आपको कांटेक्ट करेगा और आपको बोलेगा मेरी ब्रांड के लिए अपने पेज पर के पोस्ट डालो मैं इस पोस्ट के लिए इतना पैसा दूंगा जब की आप अपने Follower के अनुसार अपना डिमांड कर सकते है ध्यान रहे आप अपने फिक्स अमाउंट कभी भी नहीं रखे क्यूंकि आपको छोटे और बड़े ब्रांड सभी मरोमोशन के लिए कांटेक्ट करेंगे तो सभी आप के साथ बार्गेनिंग भी करेंगे तो आप को देखने है की अगर ब्रांड बड़ा है तो अमाउंट ज्यादा आप मांग सकते हो।

स्टेप 2 – इंस्टा रील्स
आप इंस्टाग्राम के रील्स में भी किसी ब्रांड को प्रमोट कर सकते हो और इस रील प्रमोशन के सबसे ज्यादा पैसा आपको मिलेगा क्यूंकि सबसे ज्यादा व्यू रील्स पर आता है तो ऐसे में आपको रील्स से ज्यादा अमाउंट कमाने का मौका मिलेगा

स्टेप 3 – अफिलिएट से पैसा
आप किसी प्रोडक्शन का जब रील्स बनाते है तो आप डिस्क्रिप्शन में उसके बारे में इनफार्मेशन दे सकते है जहा से लोग इसको जा कर खरीदेंगे। आप इस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगा का बहुत सारा पैसा कमा सकते है

स्टेप 4 – Advertisement से पैसा
एड्स से भी आप पैसा कमा सकते है बहुत सी कंपनी का ग्राफ़िक एड्स बना होता है जस्ट आपको अपने पेज पर अपलोड करना होगा इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे

स्टेप 5 – शॉट आउट
ये पोस्ट आप को इंस्टाग्राम के स्टोरी पर करना है पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में आपको ब्रांड या कंपनी के बारे में मेंशन करना होगा। इसमें आपके फोल्लोवेर्स और आप के रीच के हिसाब से पेमेंट मिलेगा।  

Instagram Theme Page से पैसे आप को 5 तरीके या इससे भी ज्यादा तरीके है लेकिन जो 5 Famous तरिके है पैसा कमाने का वो इस आर्टिकल में बताने जा रहा हु तो आप को ये 5 तरिके के जरिये पैसे कमाने है और इस पोस्ट शेयर करना है।

स्टेप 1 – स्पोंसर्ड पोस्ट
आप के थीम के हिसाब से आपको ब्रांड और कंपनी आपको कांटेक्ट करेगा और आपको बोलेगा मेरी ब्रांड के लिए अपने पेज पर के पोस्ट डालो मैं इस पोस्ट के लिए इतना पैसा दूंगा जब की आप अपने follower के अनुसार अपना डिमांड कर सकते है ध्यान रहे आप अपने फिक्स अमाउंट कभी भी नहीं रखे क्यूंकि आपको छोटे और बड़े ब्रांड सभी मरोमोशन के लिए कांटेक्ट करेंगे तो सभी आप के साथ बार्गेनिंग भी करेंगे तो आप को देखने है की अगर ब्रांड बड़ा है तो अमाउंट ज्यादा आप मांग सकते हो।

स्टेप 2 – इंस्टा रील्स
आप इंस्टाग्राम के रील्स में भी किसी ब्रांड को प्रमोट कर सकते हो और इस रील प्रमोशन के सबसे ज्यादा पैसा आपको मिलेगा क्यूंकि सबसे ज्यादा व्यू रील्स पर आता है तो ऐसे में आपको रील्स से ज्यादा अमाउंट कमाने का मौका मिलेगा

स्टेप 3 – अफिलिएट से पैसा
आप किसी प्रोडक्शन का जब रील्स बनाते है तो आप डिस्क्रिप्शन में उसके बारे में इनफार्मेशन दे सकते है जहा से लोग इसको जा कर खरीदेंगे। आप इस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगा का बहुत सारा पैसा कमा सकते है

स्टेप 4 – Advertisement से पैसा
एड्स से भी आप पैसा कमा सकते है बहुत सी कंपनी का ग्राफ़िक एड्स बना होता है जस्ट आपको अपने पेज पर अपलोड करना होगा इसके बदले में आपको अच्छे खासे पैसे मिलेंगे

सेप्ट 5 – शॉट आउट
ये पोस्ट आप को इंस्टाग्राम के स्टोरी पर करना है पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में आपको ब्रांड या कंपनी के बारे में मेंशन करना होगा। इसमें आपके फोल्लोवेर्स और आप के रीच के हिसाब से पेमेंट मिलेगा।  

 

Instagram Theme Page Business के क्या क्या फायदे है?

अगर आप Instagram Theme पेज बनाते है तो इसके बहुत सारे फायदे है पहली बात तो ये की आप का पेज एक प्रोफेशनल पेज होता है जिसमे किसी भी ब्रांड को फंड करने में आसानी होता है की कौन सी केटेगरी का पेज है और आप को फिर आपके पेज के केटेगरी के हिसाब से एड्स और प्रमोशन करने का अवसर मिलता है

थीम पेज एक पब्लिक पेज है जिससे आप के पेज का Reach बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।  

Instagram Theme पेज से पैसा कमाने के लिए कितने Followers चाहिए ?

थीम पेज से आप को पैसा कमाने के लिए फोल्लोवेर्स इतना ज्यादा मायने नहीं रखता है बल्कि आपके कंटेंट और आपके रील्स के व्यू ज्यादा Matter करता है। लेकिन अगर आप के फोल्लोवेर ज्यादा होनेगे तो आप के लिए प्लस पॉइंट है। आपको अगर ज्यादा स्पोंसरशिप चाहिए तो कम से कम 10,000 फोल्लोवेर्स होने चाहिए। 

निष्कर्ष

उम्मीद करता हु आपको इस आर्टिकल में आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा। हमने आपको सब कुछ बताया है और आपको Instagram Theme Page पर कैसे काम करना है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दिया है। फिर भी अगर आपको कुछ समझने में आपको दिक्कत हुवा तो आप कमेंट कर सकते है या फिर हमें Instagram पर फॉलो कर के मैसेज कर सकते है।

इसे भी जरुर पढ़े – QR Scan कर के Cred App से पैसे कैसे कमाये 

 
Facebook
WhatsApp
LinkedIn
Shahid

Shahid

मेरा नाम शाहिद है और मैं बॉडी फिटनेस हिंदी के लिए काम करता हु, मुझे ब्लॉग और ग्राफ़िक में 5 साल का एक्सपीरियंस है, उम्मीद करता हु आपको आर्टिकल जरुर पसंद आता होगा